Home हिंदी वायरल पोस्ट एंजोलीना जोली की तरह दिखने लिए इस लड़की ने कराये 50...

एंजोलीना जोली की तरह दिखने लिए इस लड़की ने कराये 50 सर्जरी , जो नतीजा हुआ आपको चौका देगा

757
0
Plastic surgery gone wrong in wish to become anjolina jolly
Image Source : www.vagabomb.com

ये  हम सभी के साथ होता है की, हम अपने पसंदिता कलाकारों से इतने प्रभावित हो जाते है की , उनकी तरह हाव भाव बनाने की कोशिश करते है।  कभी कभी तो उनके जैसे कपडे और हेयर स्टाइल भी कर लेते है।

पर ये केस फॉलो करने के पराकाष्ठा का है , हम बात कर रहे है शाहर टाबर जो ईरान से है , उन्होंने ऐंजिलिना जोली को अपना आइडियल माना और उनके जैसे ही बनने व दिखने की कोशिस की।

image Source
और इतना ही बस रहता तो कोई बात थी , इन्होने एंजोलीना की तरह दिखने के लिए 50 सर्जरी तक करा दिए, एंजोलीना तो दूर की बात, वो अपनी असली खूबसूरती तक खो दी। शाबर ने एंजोलीना की तरह दिखने के लिए ४० किलो वजन भी घटा लिया पर एंजोलीना तो दूर की बात वो अब हेअल्थी भी नहीं लग रही।
वही लोग शाबर का मजाक बना रहे और उनको कह रहे की एंजोलीना के चक्कर में उन्होंने अपने हेल्थ को खतरे में डाल दिया है , लेकिन शाबर अभी बी नहीं मानी है ,उनका मानना है वो एक दिन एंजोलीना की तरह जरूर दिखेंगी
Image Source :

 

Image Source