Home अर्थव्यवस्था सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, आधार लिंक करने की डेडलाइन बढ़ी अनंतकाल...

सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, आधार लिंक करने की डेडलाइन बढ़ी अनंतकाल के लिए !

447
0
सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, आधार लिंक करने की डेडलाइन बढ़ी अनंतकाल के लिए !
Image Source : Jagran

सुप्रीम कोर्ट ने आज आधार कार्ड के ऊपर सुनवाई करते हुए आज ये आर्डर कर दिया की ” कोई भी आधार से लिंक करने की अंतिम तारिक नहीं होगी जब तक आधार पर पूरी सुनवाई पूरी न हो जाये. कोर्ट ने यहाँ तक केह दिया की सरकार किसी को प्रोविसिनल पासपोर्ट देने के लिए भी आधार के लिए बाध्य नहीं करेगी .

दीपक मिश्रा की अधयक्छ्ता में 5 जज के बेंच ने ये आर्डर पास करते हुए ये कहा की आधार लिंक करने की कोई अंतिम तिथि नहीं है, जब तक ये सुनवाई पूरी नहीं हो जाती. कोर्ट ने ये भी कहा की सब्सिडी लेने के लिए ३१ मार्च तक आधार लिंक करना जरुरी है.

जून २०१७ में नरेन्द्र मोदी सरकार ने आधार को अवश्यक वस्तुओ जैसे मोबाइल नंबर , बैंक , EPF , पासपोर्ट से लिंक करना बाध्य कर दिया था, जिसके ऊपर सुप्रिमे कोर्ट में पिटीशन दाखिल की गयी. जिसपे 5 जज के बेंच में सुनवाई चल रही है .