Home World News ब्रिटैन की खुफ़िआ एजेंसी MI 6 ने प्रधानमंत्री को उड़ाने का प्लान...

ब्रिटैन की खुफ़िआ एजेंसी MI 6 ने प्रधानमंत्री को उड़ाने का प्लान किया फेल !

472
0
British spies thwart terrorist plot to ‘blow up & assassinate’ PM May – reports
image Source : The Sun

ब्रिटैन की ख़ुफ़िया एजेंसी दुनिया की सबसे  एजेंसी में से एक है MI 6 , जिसके ऊपर काफी हॉलीवुड की मूवी  भी बन चुकी है।  MI 6 ने स्कोर्टलैंड यार्ड पुलिस के साथ मिल कर लास्ट वीक दो आतंकी को पकड़ने का दावा किया जिसमे जक्रियाः रेहमान और मोहम्मद अतीक इमरान शामिल है।

ब्रिटैन की ख़ुफ़िया एजेंसी की माने तो दोनों का प्लान , ब्रिटैन के प्रधानमंत्री टेरेसा मे को निपटाने  का था।  खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी टेरेसा मे को उनके ही आवास स्थान १० डाउनिंग स्ट्रीट में ब्लास्ट कर के मरना चाहती थी।
पर ऐन वक़्त में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
आपको बता दे की आखिरी एक साल में ब्रिटैन के पुलिस और खुफिया एजेंसी जिसमे MI 6 , स्कॉटलैंड यार्ड और मैंन लैंड पुलिस शामिल है।
आपको बता दे की ISIS के खात्मे के बाद यूरोप के काफी शहरों में आतंकी जो सीरिया से वापिस लौटे है उनके द्वारा की जाने वाली वारदातों का कटरा काफी बढ़ गया है।  इसके मद्देनज़र ब्रिटैन खुफिया एजेंसी ने ज्यादा से ज्यादा निगरानी एवं डाटा एनालिसिस पर ध्यान देने को कहा है।
Unknown Fact | Random Fact | Cool Fact of the world