Home डिजिटल मार्केटिंग फेसबुक ने फेक न्यूज़ से लड़ने के लिए बनाया ” fact checking”...

फेसबुक ने फेक न्यूज़ से लड़ने के लिए बनाया ” fact checking” की व्यवस्था

574
0
Facebook to fact check fake news

लास्ट वीक फेसबुक ने काफी बदलाव किये है, इनमे से एक है फेसबुक fact check जो की विडियो एवं फोटो की fact चेक कर उसकी सत्यता की चांच करेंगे और users को बताएँगे की खबर सही है की गलत, ये अपडेट फेसबुक को फेक न्यूज़ से निपटने में बहुत ही सहायक होगा .

लास्ट वीक फेसबुक की विश्वसीनयता को लेकर काफी सवाल उठ खड़े हुए थे, कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज में काफी नुक्सान भी उठाना पड़ा इसको लेकर, इसी विवाद से बहार आने के लिए फेसबुक ने अपने प्लेटफार्म में काफी बदलाव किये है , जिसमे डाटा की सुरक्षा से लेकर फेक न्यूज़ से निपटने की रणनीति शामिल है.

फेसबुक fact checking के थर्ड पार्टी न्यूज़ पब्लिशर्स की मदद लेगी, ये अभी फ्रांस में शुरू हो गया है, धीरे धीरे अन्य देशो में भी ये व्यवस्था बनायीं जाएगी, ये ३rd पार्टी खबर की सत्यता की जांच करेगी, और अगर न्यूज़ फेक पाई गयी तो न्यूज़ फीड ( टाइम लाइन) में इसके सर्कुलेशन को रोक दिया जायेगा.



खास कर ये इलेक्शन टाइम में फेक आर्टिकल और खबर जो की पोलिटिकल लाभ के लिए बनाये जाते है उससे लड़ने में सहायक होगा.

डिजिटल मार्केटिंग और फेसबुक की अन्य खबरों को हिंदी में जानने के लिए हमारे फेसबुक पेज को like करे .