ट्रोल आर्मी ने एक बार फिर मैग्ससे अवार्डी रविश कुमार जी के ऊपर हिट जॉब किया है, बता दे की ये हिट जॉब उस वक़्त किया गया है, जब मैगसेसे अवार्ड लेने के लिए फिलीपीन्स की राजधानी मनीला पहुंचे हुए है, जहा एक तरफ ये एक गर्व की बात है हर भारतीय के लिए की एशिया का नोबल कहे जाने वाले मैगसेसे अवार्ड इस बार एक भारतीय पत्रकार को मिल रहा है, वही दूसरी ओर बीजेपी की तरफ झुकाव रखने वाले ट्रोल आर्मी और फेक न्यूज़ वेबसाइट ने एक बार और हिट जॉब रविश कुमार के खिलाफ किया है।
इस बार २०१३ में रविश कुमार के शो में जीडीपी पर हुए डिस्कशन के १० सेकंड काट कर क्लिप किये गए है २०१९ में दिखाए जीडीपी के रविश के शो के साथ जहा रविश कुमार सरकार की कमिया निकल रहे है। कई लोगो ने इस वीडियो को शेयर किया है, कुछ प्रोपोगेंडा के तहत और कुछ अनजाने में।
Only Journalist Ravish Kumar! @ravishndtv #GDP #RavishKumar pic.twitter.com/e8DCNqXRMb
— Modi Bharosa (@ModiBharosa) September 5, 2019
Did Ravish Kumar was conferred Ramon Magsaysay award for such propaganda in journalism? #RavishKumar #RamonMagsaysayAward pic.twitter.com/qP42vEHPdm
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) September 5, 2019
शेयर करने वालो में कुछ लोग ट्विटर के वेरिफ़िएड अकाउंट और फेसबुक के वेरिफ़िएड पेज भी थे।
Jai Jai Ravish Kumar pic.twitter.com/BNoQsq72ze
— Pawan Durani (@PawanDurani) September 5, 2019
लेकिन युवा स्पीक की पड़ताल के बाद पता चला है ये वीडियो पूरी तरह से प्रोपोगेंडा है, १० सेकंड जहा रविश सिर्फ सवाल पूछ रहे उस हिस्से को काट कर दिखाया गया है।
2013 उस कार्यक्रम के पूरा वीडियो नीचे दिया गया है, आप देख सकते है की रविश कुमार उसी तरह से तब के मनमोहन सिंह सरकार से सवाल उठा रहे है , जैसा वो मोदी सरकार के खिलाफ उठाते है।
न्यूज़ का पूरा लिंक यहाँ है : https://khabar.ndtv.com/video/show/prime-time/266493?fbclid=IwAR0cCECDPH8yIrNnQ42JjuKElmrTt1vRyt0bA4b95u7CsJbapNXqZzRJyuQ
कई लोगो ने ये वीडियो के २.३० मिनट के वीडियो को शेयर के सच्चाई भी बतानी चाही है, लेकिन उनकी संख्या हमेशा की तरह बहुत कम है।
आइये मिलिए एक फ़्लॉप Director से सस्ते ट्रोल बने अविवेक @vivekagnihotri जी से..
ये 2013 के Prime Time शो के 15 sec के हिस्से को दिखाकर @ravishndtv को ट्रोल करना कर रहे हैं.
नीचे Full video लिंक देखिये और खुद अदाज़ा लगाइये की ये कितना सस्ता ट्रोल हैhttps://t.co/5tDckDe2w2 https://t.co/UBVjlmB5Fl
— श्री आशाराम Torch 🔦वाले. (@Jhaansaaram) September 5, 2019
युवास्पीक का मकसद कोई पक्ष लेना नहीं बस सच दिखाना है, हमारी ढेरो शुभकामनये रविश जी को भारत का गौरव बढ़ाने में।