ऐसे जानलेवा आइटम जो भूक मिटाने के बदले देते है आपको कैंसर ! रहे सावधान.
तो आईये देखते है कौन से है वो प्रोडक्ट:-
१. आलू चिप्स
हम सभी जानते हैं कि पैकेट वाली आलू के चिप्स में वासा और कैलोरी की मात्रा उच्च हैं। लेकिन हम शायद ही नहीं जानते कि उनमे एसीयलामाइड भी होते है लेते जो की – सिगरेट में भी पाए जाते हैं और आपके शरीर में कैंसर के लक्षण पैदा कर सकते हैं।
२. प्रोसेस्ड मीट
एक स्टडी के अनुसार जो पप्रोसेस्ड मीट आप इस्तमाल करते है , उनमे हाई केमिकल पाए जाते है , जो की शरीर के लिए काफी हानिकारक होते है , इसमें अमोनियम नाइट्रेट भी पाया जाता है जो की कैंसर करक बन सकता है।
३. मिक्रोववावे पॉपकॉर्न
पॉपकॉर्न जब आप घर में लेते है तो ये हानिकारक नहीं होता पर जब आप इसे किसी मल्टीप्लेक्स या रेस्टोरेंट में लेते है तो जिस बेग या प्लास्टिक का इस्तमाल इसे देने के लिए होता है वो इस पॉपकॉर्न के साथ मिल कर काफी टॉक्सिक हो जाता है , और हमारे लिवर एवं अमाशय को भरी नुक्सान पहुँचता है।
४. हाइड्रोजनेटेड तेल
हाइड्रोजनीकृत तेलों में वनस्पति तेल होते हैं जिन्हें प्रोसैक्सेड किया जाता है जिसमें हाइड्रोजन से शेल्फ़ लाइफ को बढ़ाने के लिए तेल रासायनिक रूप से प्रतिक्रिया करता है। एक अध्ययन का कहना है कि यह हृदय रोग, कैंसर, और इम्युनिटी पावर कम करने का कारन ये आयल बनते है । इनमे ट्रांस फैट उच्च स्टार में पाए जाते है.
५. पैक्ड फ़ूड या केन में बंद फ़ूड या कोल्ड्रिंक्स
६. वाइट पप्रोसेस्ड अट्टा।