Home हिंदी हेल्थ ऐसे जानलेवा आइटम जो भूक मिटाने के बदले देते है आपको कैंसर...

ऐसे जानलेवा आइटम जो भूक मिटाने के बदले देते है आपको कैंसर ! रहे सावधान

अगर आपको ये कहा जाये की जो आलू चिप्स आप १५ रूपए देकर बड़े चाव कहते है , वो आपको कैंसर दे सकता है तो आपको केसा लगेगा ? आपका होश उड़ना लाज़मी है , लेकिन ये सच है , रिसर्च के मुताबिक कुछ ऐसे फूड्स है जो आपको मौत की बीमारी यानि कैंसर दे सकते है। और आपको उन फूड्स से बचना चाहिए ,क्योकि सावधानी ही सबसे अच्छा इलाज है.

602
0
ऐसे जानलेवा आइटम जो भूक मिटाने के बदले देते है आपको कैंसर ! रहे सावधान
Image Source : pexels

ऐसे जानलेवा आइटम जो भूक मिटाने के बदले देते है आपको कैंसर ! रहे सावधान.

तो आईये देखते है कौन से है वो प्रोडक्ट:-

१. आलू चिप्स

ऐसे जानलेवा आइटम जो भूक मिटाने के बदले देते है आपको कैंसर ! रहे सावधान
Image Source : pexels

हम सभी जानते हैं कि पैकेट वाली  आलू के चिप्स में वासा  और कैलोरी की मात्रा उच्च हैं। लेकिन हम शायद ही नहीं जानते कि उनमे एसीयलामाइड भी होते है लेते जो की – सिगरेट में  भी पाए जाते हैं और आपके शरीर में कैंसर के लक्षण पैदा कर सकते हैं।

२.  प्रोसेस्ड मीट

ऐसे जानलेवा आइटम जो भूक मिटाने के बदले देते है आपको कैंसर ! रहे सावधान
Image Source : pexels

एक स्टडी के अनुसार जो पप्रोसेस्ड मीट आप इस्तमाल करते है , उनमे हाई केमिकल पाए जाते है , जो की शरीर के लिए काफी हानिकारक होते है , इसमें अमोनियम नाइट्रेट भी पाया जाता है जो की कैंसर करक बन सकता है।

३.  मिक्रोववावे पॉपकॉर्न

ऐसे जानलेवा आइटम जो भूक मिटाने के बदले देते है आपको कैंसर ! रहे सावधान
Image Source : Pexels

पॉपकॉर्न जब आप घर में लेते है तो ये हानिकारक नहीं होता पर जब आप इसे किसी मल्टीप्लेक्स या रेस्टोरेंट में लेते है तो जिस बेग या प्लास्टिक का इस्तमाल इसे देने के लिए होता है वो इस पॉपकॉर्न के साथ मिल कर काफी टॉक्सिक हो जाता है , और हमारे लिवर एवं अमाशय को भरी नुक्सान पहुँचता है।

४. हाइड्रोजनेटेड तेल

ऐसे जानलेवा आइटम जो भूक मिटाने के बदले देते है आपको कैंसर ! रहे सावधान
Image Source : pexels

हाइड्रोजनीकृत तेलों में वनस्पति तेल होते हैं जिन्हें प्रोसैक्सेड  किया जाता है जिसमें हाइड्रोजन से शेल्फ़ लाइफ  को बढ़ाने के लिए तेल रासायनिक रूप से प्रतिक्रिया करता है। एक अध्ययन का कहना है कि यह हृदय रोग, कैंसर, और इम्युनिटी पावर कम करने का कारन ये आयल बनते है । इनमे ट्रांस फैट उच्च स्टार में पाए जाते है.




५.  पैक्ड फ़ूड या केन में बंद फ़ूड या कोल्ड्रिंक्स

ऐसे जानलेवा आइटम जो भूक मिटाने के बदले देते है आपको कैंसर ! रहे सावधान
Image Source : pexels
पैक फ़ूड या केन  में बंद फ़ूड में bisphenol-A नाम का रसायन मिला होता है , विभिन्न अधयानो में ये बात सामने आयी है की ये रसायन कैंसर का कारन हो सकता है।

६.  वाइट पप्रोसेस्ड अट्टा।

ऐसे जानलेवा आइटम जो भूक मिटाने के बदले देते है आपको कैंसर ! रहे सावधान
Image Source : pexels
जितने भी सफ़ेद आटे प्रोसेसिंग से बने होते है , इन सभी में हाई ग्लूकोस की मात्रा पायी जाती है , जो की डॉयबटीज एवं कैंसर करक तत्वों को आपके शरीर में जन्म देते है जो आगे चलकर आपके बॉडी के लिए जानलेवा साबित हो सकती है.
आप सबसे अनुरोध है की आप सभी इन वस्तुओ का इस्तमाल बंद या काम कर दे , क्योकि सावधानी है सबसे उच्च इलाज़ है।