गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव में हार की गाज अब सरकारी अफसरों में गिरने लगी है, कल आधी रात को अचानक 37 अफसरों के तबादले कर दिए गए. दो दिन तक आईएएस अफसरों की तल्ख लहजे में क्लास लगाने के बाद आखिरकार सीएम योगी ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल अंजाम देने का फैसला कर ही लिया. शुक्रवार दिन की समय सीमा खत्म होने के ऐन पहले आधी रात को ट्रांसफर आर्डर जारी हुए. इस आदेश के तहत 37 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है.इस फेरबदल के तहत 5 मंडलों के कमिश्नर और 17 जिलों के डीएम शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक कल तक पुलिस महकमे के भी अफसर बड़ी संख्या में बदले जायेंगे. योगी सरकार पर अफसरों पर निर्भरता और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के आरोप भाजपा के ही लोग लगाने लगे थे.
अनूप चन्द्र पाण्डेय जो की IIDC के प्रभारी थे अब उनको सफल इन्वेस्टर समिट करने के उपहार स्वरुप, NRI विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है . अलोक सिन्हा कमर्शियल टैक्स के पप्रिन्सिपल सेक्रेअट्री होंगे अब, इसके अलावा दीपक अग्रवाल को बनारस का डिविज़नल कमिश्नर बनाया गया है .
शुक्रवार की देर रात ट्रांसफर होने वाले अन्य आईएस अफसरों के विवरण इस प्रकार हैं: राजीव कपूर को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी पर चेयरमैन पिकअप बनाया गया है. वे अभी तक केंद्र में सचिव केमिकल एवं पेट्रो केमिकल्स के पद पर तैनात थे. प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक सिन्हा अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर होंगे. औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चंद्र पांडे को एनआरआई विभाग का एडिशनल चार्ज दिया गया है जबकि राजेंद्र कुमार तिवारी एडिशनल चार्ज वाणिज्य कर हटाया गया है. मुकुल सिंघल से प्रमुख सचिव आवास का चार्ज हटाया गया है. वे अब प्रमुख सचिव रेशम होंगे. आलोक टंडन CEO ग्रेटर नोएडा के साथ ही स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली होंगे. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी कमिश्नर सहारनपुर के रविंद्र नायक कमिश्नर उद्योग रणवीर प्रसाद को कमिश्नर उद्योग के चार्ज से मुक्त किया गया रंगराव कमिश्नर आजमगढ़ राजीव रौतेला कमिश्नर देवीपाटन के विजयेद्र पांडियन जिलाधिकारी गोरखपुर सौम्या अग्रवाल वीसी कानपुर चंद्र भूषण सिंह डीएम अलीगढ़ दिवाकर द्विवेदी डीएम आजमगढ़ विशाखा जी DM चित्रकूट राजेंद्र प्रसाद डीएम भदोही प्रांजल यादव निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कृष्णा करुणेश डीएम बलरामपुर प्रमोद उपाध्याय डीएम हापुड़ हेमंत कुमार डीएम अमरोहा नवनीत सिंह डीएम चंदौली बने राकेश मिश्रा विशेष सचिव चीनी उद्योग अमित सिंह डीएम सोनभद्र रामाशंकर मौर्या डीएम हाथरस सुरेंद्र विक्रम विशेष सचिव सिंचाई भवानी सिंह बलिया DM का चार्ज सारिका मोहन विशेष सचिव सिंचाई शीतला वर्मा डीएम सीतापुर अखिलेश मिश्रा डीएम पीलीभीत धीरज कुमार विशेष सचिव समाज कल्याण रमाकांत पांडे निदेशक मंडी परिषद बरेली के DM राघवेंद्र विक्रम सिंह विशेष सचिव एपीसी वीरेंद्र सिंह डीएम बरेली अमरनाथ उपाध्याय डीएम महाराजगंज बनाये गये हैं