CNN नेटवर्क के एक सेमीनार में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रानौत ये कह कर सबको चौका दिया की अगर पॉलिटिशियन में वो किसी को like करती है तो वो है देश के प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी . वो कहती है मोदी मेरे रोल मॉडल है, उनकी जीत डेमोक्रेसी की जीत है .
कंगना ने उसी इंटरव्यू में ये भी कहा की ये आज कल फेसन हो गया है अपने मुल्क को गाली देना और बुरा कहना है ये हमारे भीतर की संकुचित सोच को बताती है.
वो ये भी कहती है की पाकिस्तानी आर्टिस्ट को यहाँ काम नहीं देना चाहिए किओ की वो यहाँ से पैसा कमा के वहा पाकिस्तान की गवर्मेंट को टैक्स देते है , जिस पैसे को पाकिस्तानी सरकार भारत के खिलाफ ही इस्तमाल करती है .
वो इस बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहती है की पूरी दुनिया अपने रस्त्रगान को सम्मान देती है , अमरीका में लोग अपने दिल पर हाथ रख के नेशनल अन्थम गाते है, लेकिन यहाँ अपने लोगो को राष्ट्र गान से दिक्कत है .
पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के सवाल में कंगना ने कहा की , उनको पॉलिटिक्स पसंद है पर उनको उनकी ड्रेसिंग सेंस नहीं पसंद है, अगर कोई पार्टी उनको उनके शर्तो के साथ अपनाये तो वो देश की सेवा जरुर करना चाहेगी .
report courtesy CNN network 18